Hantavirus in China Orthohantavirus कोरोना के बाद अब 'हंता' वायरस चीन में एक की मौत
  • 4 years ago
दुनिया अभी कोरोना की महामारी से जूझ ही रही थी कि अब हंता नाम के नए वायरस ने चीन में आक्रमण किया है। चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस की जकड़ से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक नए वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही हैं। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है. इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं. हंता वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है.
Recommended