Nagaon | Project 31 | असम आंदोलन के अगुआ नेता की कर्मभूमि नगाँव

  • 4 years ago
असम आंदोलन के अगुआ नेता की कर्मभूमि नगाँव | Project 31 | Nagaon

Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की तीसवीं कड़ी: नगाँव #Nagaon

Positive 2: एक दम असम के बीचो-बीच स्थित नगाँव काजीरंगा नेशनल पार्क उसमें भी एक सींघ वाले गैंडा के लिए विश्व प्रसिद्ध है। चूँकि नगाँव के आस पास का एरिया ब्रह्मपुत्र नदी से घिरा हुया है इसलिये यहाँ बहुत सारी दलदल और झीलें हैं जो बेहद ही मनमोहक दृश्य पेश करती है जो कुदरत प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
असम राज्य का जिला नगाँव 2287 sq km में फैला हुया है जहां की आबादी तकरीबन 28 लाख है जिसमें से 56 फीसद आबादी मुस्लिम है। नगाँव का शुमार असम के उन जिलों में होता है जहां मुस्लिम Minority नहीं majority में हैं। यहाँ पर मुस्लिम आबादी के मायने में तो सबसे आगे हैं मगर इसके अलावा पढ़ाई, कारोबार, सियासत सब चीजों में दयनीय हालत का शिकार हैं।
जब आप गूगल या यूट्यूब पर नगाँव के बारे में सर्च करेंगे तो सिवाये कुछ लोकल गानों के आप को कुछ भी नहीं मिलेगा। बाकी असम की तरह नगाँव की अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से खेती पर निर्भर करती है जिसमें चावल की खेती प्रमुख है। इसके अलावा मछ्ली पालन यहाँ के लोगों के लिए अहम स्थान रखता है। पीने के साफ पानी और सैनीटेशन के मामले में इस जिले का शुमार देश के सबसे बदतर जिलों में किया जाये तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
15 अगस्त 2015 को नगाँव जिले में से ही काट कर होजाई जिला का निर्माण किया गया था। इस जिले में 7 विधानसभा और 1 लोकसभा की सीट है। 80 के दशक में असम आंदोलन की अगुवाई करने वाले और असम के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल कुमार महन्त का विधानसभा हल्का बरहामपुर भी इसी जिले में आता है जिस पर वो लगातार 1991 से जीतते आ रहे हैं मगर जितनी तरक्की इस जिले को एक मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के नाते प्राप्त होनी चाहिये थी उससे नगाँव हमेशा अछूता ही रहा।
ट्रांसपोर्ट के मामले में इस जिले के हालत बाकी जिलों से बेहतर है। जहां तक बात साक्षरता की करें तो इस मामले में इस जिले कारगुजारी बेहद चिंताजनक है। असम को दो बार मुख्यमंत्री देने वाला यह जिला आज तक विकास को ढूंढ ही रहा है जो है कि मिलने का नाम ही नहीं ले रहा इसके अलावा...
बाकी सब खैरियत है
Ansar Imran SR

Recommended