जरूरतमंदों को खाने से पहले दे रहे मास्क

  • 4 years ago
— रोज करीब 400 मास्क बनाकर कर रहे वितरण
— यूनिफार्म के बचे हुए कपड़े के टुकड़ों से बना रहे मास्क
— सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा ध्यान
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में बहुत से लोग जरूरतमंदों की तरह—तरह से मदद कर रहे हैं। एमएनआईटी अशैक्षणिक संगठन से जुड़े लोग और गोपालपुरा बाईपास के पास स्थित मुक्तानंद नगर के स्थानीय निवासी लोगों को खाने के साथ ही मास्क भी वितरण कर रहे हैं। जिससे संक्रमण नहीं फैले। निजी स्कूलों की यूनिफार्म बनाने वाले मनोज माहेश्वरी ने बताया कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क बनाकर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां स्कूलों की यूनिफार्म बनती हैं वे यूनिफार्म के बचे हुए कपड़ों से मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं। रोज करीब 400 से अधिक मास्क वितरण कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए करीब 5 से 6 कारीगर सिर्फ मास्क बनाने के लिए लगा रखे हैं।

#patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #CoronaVirus

Recommended