समझ ज्ञान से भी गहरा होता है....

  • 4 years ago
बिना जाने किसी को समझना संभव नहीं है पर बिना समझे उसे जानना भी व्यर्थ है। इस लिए यदि आप जीवन मे आगे बढ़ना चाहते हैं तो इंसान को समझने की कोशिश किजिए, उस पर भरोसा करना सिखिये और एक भरोसेमंद इंसान बनने की कोशिश कीजिए। इंसानियत के अहमियत की यह समझ आपको अतुल्य बना देगा। ये न सिर्फ आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं उसे प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा बल्कि यह जीवन के हर क्षेत्र में आपके लिए मददगार साबित होगा। क्योंकि ये वो नाव है जो जिस किसी के पास भी होता है वह डूबते-डूबते भी पार उतर जाता है। और जिसके पास नहीं होता वह उतरते-उतरते भी डूब जाता है।

Recommended