Lockdown बढ़ने की अफवाह से Gas cylinders की पैनिक बुकिंग। Rajiv Gauba ने दी 21 days लॉकडाउन पर सफाई
  • 4 years ago
लॉकडाउन (lockdown) की वजह से घरेलू LPG सिलिंडर (cylinder) की डिमांड में भारी तेज़ी को देखते हुए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ज्यादा LPG सप्लाई के लिए कई देशों से बातचीत कर रही है। अनुमान है कि उज्ज्वला स्कीम की 8 करोड़ महिला ग्राहकों को फ्री सिलिंडर की घोषणा से डिमांड में और तेज़ी आ सकती है। इसको देखते हुए सरकार भी हरकत में आ गई है। सरकार ने LPG सप्लाई बढ़ाने के लिए कई देशों से बातचीत शुरू कर दी है। इस कोशिश में पेट्रोलियम मंत्री ने सऊदी से LPG सप्लाई पर बात की है। लॉकडाउन के चलते घरेलू सिलिंडर की डिमांड करीब 40-45 फीसदी बढ़ी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने भारी डिमांड के बावजूद सप्लाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।