झांसी: घर में करें इबादत, कब्रगाह पर न जाने की उलेमाओं ने की अपील
  • 4 years ago
जमीयत उलेमा हिंद और अल खैर बैतूलमाल की जानिब से आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया गया कि वह इस बार उस शबे बरात का त्यौहार अपने घरों से मनाएं। पूरा देश इस वक्त लॉक डाउन है शासन प्रशासन सख्त है इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने घरों से निकलकर लॉक डाउन को तोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जहां प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है वही आज मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने जिसमें जमीयत उलेमा हिंद और अल खैर बैतूलमाल के लोगों द्वारा मुस्लिम समाज से आवाहन किया गया कि वह शबे बारात का यह त्यौहार अपने घरों से मनाएं। कोई भी कब्रिस्तान जाने की कोशिश ना करें। शबे बारात में मुस्लिम समाज के लोग रात को कब्रिस्तान जाते हैं जहां वह अपने बुजुर्गों के लिए फातिहा पढ़ते हैं। लोग गांव के चलते इस बार ऐसा ना हो इसलिए अभी से इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं और समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Recommended