Jos Buttler makes big statement on IPL 2020 and Coronavirus Pandemic | वनइंडिया हिंदी
Rajasthan Royals' England batsman Jos Buttler said that he was completely uncertain about the future of IPL 13 as there was no fixed date for the end of coronavirus pandemic crisis. IPL is “massive” in terms of stature and it is a “big shame” that it cannot be held at the moment due to the COVID-19 pandemic, said star England batsman Jos Buttler, who is expecting the cash-rich event to be slotted later in the year. Buttler, who plays for Rajasthan Royals, underlined the importance of a tournament like IPL.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल ही में एक बेतुका बयान दिया है. बटलर ने कहा है कि आईपीएल 2020 का आयोजन होना चाहिए. क्योंकि आईपीएल न होने की वजह से कई खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ेगा. इतना ही नहीं, जोस बटलर ने आईपीएल न होने को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा पैसे के लिहाज से बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसका आयोजन ना हो पाना शर्मनाक है. ESPNcricinfo से बात करते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया, "आप जितना जानते हैं उतना मुझे भी नहीं पता, कब आईपीएल खेला जाएगा और जो लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं इसको वापस लिया जा सकता है.
#JosButtler #RajasthanRoyals #IPL2020
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल ही में एक बेतुका बयान दिया है. बटलर ने कहा है कि आईपीएल 2020 का आयोजन होना चाहिए. क्योंकि आईपीएल न होने की वजह से कई खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ेगा. इतना ही नहीं, जोस बटलर ने आईपीएल न होने को बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा पैसे के लिहाज से बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसका आयोजन ना हो पाना शर्मनाक है. ESPNcricinfo से बात करते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया, "आप जितना जानते हैं उतना मुझे भी नहीं पता, कब आईपीएल खेला जाएगा और जो लोग इसके बारे में बातें कर रहे हैं इसको वापस लिया जा सकता है.
#JosButtler #RajasthanRoyals #IPL2020
Category
🥇
Sports