ISRO ने किया था Shanmuga को Vikram Lander के लिए नजरअंदाज

  • 4 years ago
चांद पर विक्रम लैंडर( Vikram Lander )खोजने वाले भारतीय इंजीनियर शनमुगा सुब्रमण्यम( Shanmuga Subramanian )को लेकर भले खुश हों लेकिन चेन्नई( Chennai )के इसी भारतीय ने जब इसी खोज की जानकारीISROको दी थी तो उसने कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन जब इसी बात की जानकारी नासा को साझा की तो न केवल उसने इसकी पुष्टि की बल्कि बाकायदा घोषणा करते हुए इस बात का श्रेय भी शनमुगा सुब्रमण्यम को दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि शनमुगा सुब्रमण्यम ने केवल लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए ही इसे खोज निकाला है। वह विक्रम लैंडर को खोज निकालने के अपने मिशन के लिए हर रोज सात घंटे काम करता थे।

Recommended