Delhi के Nizammudin Markaz से 860 लोग पहुंचे Quarantine। निकाले जा रहे हैं 300 और जमाती

  • 4 years ago
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज(Nizammudin Markaz)में मलेशिया(Malesia) ,इंडोनेशिया(Indonesia),सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित2,000से अधिक प्रतिनिधियों ने1से15मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था।कोरोनावायरस के चलते मरकज से अब तक कुल860लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया जा चुका है। वहीं अभी300और लोगों को निकाल कर अस्पताल ले जाया जाएगा।एक मार्च और14मार्च के अवधि के बाद भी1,400लोग यहां रुके हुए थे।बीते दिन सोमवार को निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले छह लोगों की तेलंगाना में कोरोनावायरस से मौत हो गई।उधर,अंडमान में10लोगों की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन10में9लोग वह हैं जो दिल्ली कि मरकज में शामिल हुए थे।10वीं संक्रमित महिला भी इन्हीं में से एक पत्नी है जो दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल हुए थे।

Recommended