Corona Latest Update यात्रीगण कृपया ध्यान दें 31 मार्च तक ट्रेन कहीं नहीं जाएगी
  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। अब31मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है.रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें,एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन(प्रीमियम ट्रेन भी शामिल)का परिचालन31मार्च की रात12बजे तक बंद रहेगा। रेलवे ने कहा है कि देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी। रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने टिकट कैंसिल करवाने पर कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है। इन टिकटों पर21जून तक पैसा लिया जा सकेगा।
Recommended