कोविड़ पेशंट के अस्पताल लेट आने की वजह से हो रही है म्रत्यु- आकाश त्रिपाठी

  • 4 years ago
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी का बयान- संभाग के चार जिले है प्रभावित, इंदौर में है सबसे अधिक पॉजेटिव मरीज। सेम्पल टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है, रोज़ 200 टेस्ट दिन रात की शिफ़्ट में हो रहे हैं। इंदौर में आज 3 मरीज ठीक होकर हो रहे है डिस्चार्ज। निजी अस्पताल जो मारिजों को भर्ती करने में कर रहे है आनाकानी उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई। रेपिड एंटी बॉडी टेस्ट के लिए राज्य शासन ने किट के आर्डर कर दिए है, किट मिलते ही हमारी सेम्पलिंग की क्षमता बढ़ जाएगी।

Recommended