अयोध्या: आज 39 अभियुक्तों के विरुद्ध 25 मामले हुए दर्ज

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में आज 39 अभियुक्तों के विरूद्व 25 अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमे थाना को. नगर में आठ, गोसाईगंज, खण्डासा, तारून,रूदौली में तीन, कैन्ट व बीकापुर में दो, इनायतनगर में एक एवं 719 वाहनों को चेक किया गया। 532 वाहनों का चालान किया गया और 29 वाहनों को सीज किया। लगभग 33,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया। जनपद में अब तक 560 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 197 अभियोग पंजीकृत किए गए है व 14,196 वाहनों को चेक किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना नगर में चार, अयोध्या में दो, पूराकलन्दर में एक, इनायतनगर में एक कुल आठ अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में की धाराओं में पंजीकृत किए गए है। आप सभी से अपील की जाती है कि लॉक डाउन का पालन करें।