Jaipur के SMS Doctors का कमाल ठीक कर दिया Corona पीडि़त महिला को
  • 4 years ago
"इटली से अपने पति के साथ आई थी महिला, पति कोरोना पॉजिटिव, लेकिन तबीयत में सुधार एक तरह जहां दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। काफी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग कोरोना संदिग्ध होने पर उपचार करा रहे हैं, वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने इटली की कोरोना पॉजिटिव महिला को तीन दवाओं के मिश्रण से ठीक करके उपलब्धि हासिल की है। यह महिला व इनका पति इटली के दल के साथ यहां भारत घूमने आए थे। 29 फरवरी को जयपुर के एक निजी होटल में आने के बाद पति की तबीयत खराब हो गई और उन्हें पहले प्राइवेट अस्पताल और फिर वहां से रेफर करके यहां जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया। एसएमएस अस्पताल में कोरोना की जांच में पति के पॉजिटिव आया। ऐसे में उनकी पत्नी को भी एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। जब पत्नी की जांच करवाई तो उनके भी कोरोना पॉजिटिव आ गया। इस कारण दोनों को उपचार सवाई मानसिंह अस्पताल में चला। 9 फरवरी को कोरोना पोजिटिव इटली दंपति में से महिला की कोरोना जांच नेगेटिव आई आई। इसके बाद भी जब लगाता जांच नेगेटिव आई तो महिला को डॉक्टरों ने महिला को कोरोना नेगेटिव घोषित करके राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में शिफ्ट कर दिया। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों की इस उपलब्धि से चिकित्सा महकमें में खुशी की लहर है। डॉक्टरों ने तीन दवाओं के मिश्रण के इस्तेमाल से एक निर्धारित डोज से महिला मरीज को ठीक कर दिया।
जानकारी के अनुसार इन दवाओं में एचआईवी, स्वाइन फ्लू और मलेरिया में दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं। हर कोरोना पीडि़त मरीज में इन दवाओं का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है। आपको बता दें कि कोरोना नेगेटिव आई इस महिला के पति के उपचार में भी लगातार सुधार है। डॉक्टरों का दावा है कि आने वाले दस दिनों में उनकी तबीयत में भी काफी सुधार होगा। पति की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना है।"
Recommended