Coronavirus Nizamuddin Delhi Update जानिए तबलीगी जमात के मरकज की वजह से क्यों बढ़ी देश की टेंशन
  • 4 years ago
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लिगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आऩे के बाद देश में हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन के मरकज में शामिल जमात में से 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मरने वालों में तेलंगाना से लेकर कश्मीर तक पहुंचे लोग हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित जमात के मरकज मामला तब खुला, जब दिल्ली में 64 साल के एक शख्स की मौत हुई। इस मरकज में 15 देशों के लोग मौजूद थे. अब सरकार हर उस शख्त की तलाश कर रही है, जो मरकज में शामिल हुए या फिर उनके संपर्क में आए. तेलंगाना और तमिलनाडु में 1200 से अधिक लोग क्वारनटीन भी किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि निजामुद्दीन इलाके के कुछ लोगों में 2 दिनों से कोविड-19 बीमारी के लक्षण दिख रहे थे। स्थानीय प्रशासन को भनक लगी तो संदिग्धों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी भेजी गई, लेकिन इलाके को लोगों ने पुरजोर विरोध करते हुए एंबुलेंस लौटा दी। उनकी आखें तब खुलीं जब मामला नियंत्रण से बाहर जाने लगा। जब नए-नए मामले सामने आने लगे तब जाकर लोगों ने पुलिस और डॉक्टरों की टीम को सहयोग करना शुरू किया। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मौलाना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मौके पर डॉक्टरों की एक टीम डेरा डाले हुए हैं. नगर निगम के कर्मचारी यहां पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. साथ ही यहां पर ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.
Recommended