UP Lockdown : Yogi Adityanath ने Team 11 के साथ बनाया लॉकडाउन खत्म करने का Plan | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Uttar Pradesh, the number of corona infected is constantly increasing. The number of infections due to people who have joined the Tablighi Jamaat is increasing even more rapidly. In UP, the number of infected has increased to 299. Lockdown has been done to stop the growing case of Corona. But matters are still increasing. In such a situation, there is news now that the Yogi government of Uttar Pradesh will end the lockdown from April 15. This indication was given by CM Yogi Adityanath in a meeting with team-11.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण का आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ रहा है. यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 299 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन मामले अभी भी बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन 15 अप्रैल से खत्म करने वाली है. ये संकेत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की टीम-11 के साथ की बैठक में दिया.

#UPLockdown #YogiAdityanath #oneindiahindi
Recommended