Coronavirus : Ayushman Yojna के लाभार्थियों की मुफ्त होगा Corona Test और Treatment | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The National Health Authority released a statement on Saturday, according to which the beneficiaries of Ayushman India will now be screened and treated for Kovid-19 free in private laboratories and empaneled hospitals. The NHA, implementing the National Health Insurance Scheme, said that this would increase the country's ability to deal with the corona virus epidemic.This information was given by Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan through his Twitter handle.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार ने एक बयान जारी किया जिसके अनुसार अब आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निजी प्रयोगशालाओं और पैनल वाले अस्पतालों में कोविड-19 की जांच और इलाज मुफ्त की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाले एनएचए ने कहा कि इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश की क्षमता बढ़ेगी।
ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने अपने ट्वीटर हैंडिल के माध्‍यम से दी।

#Coronavirus #Covid19 #AyushmanBharat
Recommended