PM Modi की Appeal पर Ministry of Power ने कहा,सिर्फ लाइट बंद करें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
After Prime Minister Narendra Modi's nine-minute appeal to turn off the lights of the house, there was a discussion that together the power of the entire nation was coming to the fore about the grid failure. The Ministry of Power has issued a statement on the possibility of power grid failure. The ministry said that PM Modi has requested for voluntarily switching off the lights between 9:00 pm and 9:09 pm on April 5. The Ministry of Power has issued a statement tweeting that it has not been asked to turn off street lights or home appliances.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ मिनट घर की लाइटें बंद करने की अपील के बाद ये चर्चा हो रही थी कि एक साथ पूरे देश की बिजली एक साथ बंद होने ग्रिड फेल होने की बात सामने आ रही थी। बिजली ग्रिड फेल होने की आशंकाओं पर बिजली मंत्रालय ने बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को रात 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से लाइटें बंद करने की अपील की है। बिजली मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए बयान जारी किया है कि स्ट्रीट लाइट या घरेलू उपकरणों को बंद करने के लिए नहीं कहा गया है।

#Coronavirus #Covid19 #PMModi #MinistryOfPower

Recommended