लॉक डॉउन में अभद्रता करने वाली देशद्रोही ताकतों पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए बड़े दंड से करे दंडित। राहत चौधरी

  • 4 years ago
कोरोना वायरस संक्रमण जैसी छुआछूत बीमारी को। देश से बाहर करने के लिए संघर्षरत देश एवं प्रदेशों की सरकार जहां पूरी तरह संघर्षरत हैं। वही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की मदद कर रहा है। ऐसे समय में जिला एवं पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग या मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता कर। नफरत फैलाने वाले लोग अपने मंसूबों को छोड़ सरकार का सहयोग करें। और सरकार ऐसे देश में नफरत फैलाने वाली ताकतों को। जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर। दंडित करने के लिए कार्य करें। ऐसा कहना है। जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ग्राम टियाला निवासी। समाजसेवी राहत चौधरी एवं कादर चौधरी का।
जी हां लगातार लॉक डाउन के दौरान। गांव की सुरक्षा एवं गरीबों की सेवा में जुटे। समाजसेवी राहत चौधरी एवं कादिर चौधरी से। हमारी टीम उस समय मिली। जब वह ग्राम वासियों को कोराैना जैसी महामारी से बचाने के लिए। गांव को सैनैटाइज कराने में व्यस्त थे। इस अवसर पर हमारी टीम से बात करते हुए समाजसेवी राहत चौधरी ने। लोगों से नफरत फैलाने वाली नीति को छोड़। देश को बचाने वाली पुलिस एवं प्रशासन, स्वास्थ विभाग एवं मीडिया कर्मियों के साथ एक अच्छा व्यवहार बनाते हुए देश को इस महामारी से बचाने में सहयोग करने की अपील की। अपनी अपील के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को भी। ऐसी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए। सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए। बड़े से बड़े दंड से दंडित करना चाहिए। ताकि देश को तोड़ने की उनके मंसूबे फेल हो सके। और 23 को तोड़ने के लिए कभी कुछ सोच भी ना सके।
साथ ही लोगों से अपील करते हुए राहत चौधरी ने कहा कि। इस महामारी के दौरान देश की सरकार का सहयोग करते हुए। प्रत्येक देश के नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह। अपने आसपास प्रत्येक ऐसे व्यक्ति का ध्यान रखें। जो लॉक डॉउन के दौरान गरीबी के चलते भूखे सोने के लिए मजबूर और परेशान है। भूखा ना सोने दे उसकी अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करें।

Recommended