मथुरा: ऊर्जा मंत्री ने की लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील
  • 4 years ago
मथुरा के ऊर्जा मंत्री ने की लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना एक महामारी है उसको रोकने के लिए पूरा मुल्क आज इकट्ठा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तब्लीगी जमात के लोग गुनाह पर गुनाह कर रहे हैं और कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर रहे हैं ये बहुत शर्मनाक है। पहला गुनाह, आपको जानकारी थी उसके बावजूद भी निज़ामुद्दीन में आप इकठ्ठे हुए। दूसरा गुनाह आप बीमार थे आपको जानकारी थी फिर भी वहां से भागने की कुछ लोगों ने कोशिश की और आप देश के अलग अलग शहरों में जाकर छुप गए। जब आपको पकड़ा गया डॉक्टरों ने आपका चेकअप किया कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद आपने नर्सो पर डॉक्टरों पर थूकने का काम किया। आपने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उससे भी बड़ा गुनाह आप जब आलोचना हुई पकड़े गए तो धर्म की चादर ओढ़ ली। मामले को हिन्दू मुसलमान बनाने की कोशिश की है ये बहुत शर्मनाक है। तब्लीगी जमात का कृत्य आलोचना से परे है क्षमा से परे है। एक ऐसा गुनाह है जिसकी सजा निश्चित रूप से मिलेगी कानून के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हम लोग करेंगे और दूसरी तरफ डॉक्टरों पर और पुलिस की तरफ कार्मिको पर या कोरोना के किसी योद्धा पर अगर कहीं और भी कोई हमला करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत हम कठोर कार्रवाई करेंगे।
Recommended