Coronavirus : Delhi में 93 नए Case के साथ 386 पहुंचा आंकड़ा, 259 Tabligi Jamaat से | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The whole world is troubled by the outbreak of Corona. In Delhi too, the number of corona patients is increasing with each passing day. On Friday, 93 new cases have come to light in Delhi. With this, a total of 386 positive cases have been reported in the capital. Delhi Health Department Satyendar Jain gave this information. In total cases of infection, there are 259 people who participated in the Tabligi Jamaat program in Nizamuddin last month.

कोरोना के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है. दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में शुक्रवार को 93 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ राजधानी में कुल 386 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी दी. संक्रमण के कुल मामलों में 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

#SatyendarJain #TabligiJamaat #oneindiahindi

Recommended