PM Modi ने की दिए जलाने की अपील तो CM Mamata Banerjee ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
PM Modi has appealed to everyone to light a candle or lamp at 9 pm on Sunday, April 5, which is getting strong reactions from the political parties. On Friday, on 5 April, the light was extinguished, and strongly criticized the appeal to burn. However, Mamata Banerjee, who was mostly an attacker on Prime Minister Modi, maintained restraint on this issue. Mamta Banerjee said, "Why should I rub my nose in Prime Minister Modi's affairs".

पीएम मोदी ने रविवार, 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी से मोमबत्ती या दीप जलाने की अपील की है, जिसपर राजनीतिक दलों की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को 5 अप्रैल को लाइट बुझाकर दिए जलाने की अपील की जमकर आलोचना की. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी पर ज्यादातर हमलावर रहने वाली ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर संयम बनाए रखा. ममता बनर्जी ने कहा, "मैं क्यों प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नाक घुसाऊं."

#Coronavirus #PMModi #MamataBanerjee
Recommended