फलों पर थूक लगाने वाला वीडियो निकला पुराना, ठेले वाले पर FIR दर्ज

  • 4 years ago
रायसेन में एक फल बेचने वाले का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें फल विक्रेता फलों पर बार बार थूंक लगा रहा है और फलों को जमा रहा है। कोरोना वायरस के चलते बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने फल विक्रेता शेरू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल शेरु का घर शहर के तिपट्टा बाजार के पास है। वो कभी कभी शहर में फलों का ठेला लगाता है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद बेटी फिजा ने बताया कि पुलिस ने शेरु पर केस दर्ज कर उनके साथ मारपीट भी की। फिजा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद हमारे पास लगातार लोगों के कॉल आ रहें है। लेकिन यह वीडियो सर्दियों का है। जिसमें अब्बू ने जैकेट पहनी है। करीब दस साल पहले हमारा दूध का बहुत अच्छा धंधा था। अब्बू दिन में कई-कई बार नोट गिनते रहते थे। उस दौरान अब्बू की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उनका काम बंद हो गया और हमको अपनी नानी के यहां जाना पड़ा। अब्बू की नोट गिनने की आदत है। वे अक्सर घर में भी ऐसी हरकतें करते रहते हैं। जब वे ज्यादा तनाव में होते हैं तो ऐसा करने लगते हैं।  पुलिस ने शेरु के खिलाफ धारा 269 और धारा 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 

Recommended