झांसी: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • 4 years ago
मामला झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र का है, जहां मुहल्ला लंका पलंका में जीतू नाम की एक 18 वर्षीय लड़की ने दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मोहल्ले वासियों के मुताबिक मृतिका की मां खेत पर गई हुई थी। सुबह की समय घर पर कोई नहीं था, जहां अपने कच्चे मकान में लगे पंखे से दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूलकर युवती ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।

Recommended