इटावा: लॉक डाउन में युवा स्कूलों में छुप कर खेलने लगे जुआ

  • 4 years ago
जसवंतनगर के थाना बलरई क्षेत्र में लॉकडाउन से दिनों में सड़के भले वीरान हो गई हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने देने वाली तस्वीर सामने आई है। सरकारी स्कूल जुए का अड्डा बनकर स्कूल में भीड़ दिखाई देने लगी है। क्षेत्र में हम सभी को लॉकडाउन से दिनों में सड़के भले वीरान सी दिख रही है। लेकिन थाना बलरई क्षेत्र में ग्राम कोकावली के खां का बाग में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जमावड़ा दिखाई देने लगी है। उक्त स्कूल में इन दिनों ग्रामीण युवा इकट्ठा हो कर जुआ खेलने में मगन हैं। पुलिस सड़कों पर भीड़ को देख लाठियां भांज रही है। लेकिन गांव के सरकारी स्कूल में जुआरी लोग अपना सेफ जोन बनाए हुए हैं। सुबह नौ बजते ही मंडली खेमों में अलग अलग बैठकर हजारों रुपए लगा कर जुआ खेल रहे हैं। वहीं जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस अब भी इससे अंजान बनी हुई है। अब लोगों को लगने लगा है इन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। प्राथमिक विद्यालय में जुआरी खुलेआम जुआ खेलते नज़र आ रहे हैं। जिनको न तो पुलिस का खौफ है और ना ही पकड़े जाने का। मामला सामने आने के बाद अब एसएसपी साहब को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए जाने चाहिए।

Recommended