Simon Taufel Speaks on Virender Sehwag's first triple century in Multan Test | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In 2004, India toured Pakistan to play Test series where Sehwag was unbeatable. At Multan, he scored 309 runs off 375 balls at a brisk rate 82.40. Sehwag’s innings included 39 boundaries and six sixes against the attack. Taufel reminds that he was very lucky to the umpire that Multan match. He praised that Sehwag has an excellent temperament and said emotions didn’t affect his performance. Simon Said, “I always enjoyed umpiring and working with players like Sehwag. He had an excellent temperament – he could score 300 or 0, and he would be the same person standing next to me at square leg. "

विश्व क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का अलग ही रूतबा था. जब भी मैदान पर खेलने उतरते थे तो कप्तान का प्लान बस यही होता था कि जितनी जल्दी हो सके, सेहवाग को आउट किया जाए. क्योंकि सेहवाग के पैर जम जाते थे. तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ जाते थे. बल्लेबाजी के अलावा सहवाग अपने हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते रहे हैं. इसी वजह से क्रिकेट इतिहास के बेस्ट अम्पयार साइमन टफेल भी उनके फैन थे. हाल ही में साइमन ने वीरेंद्र सहवाग के साथ बिताए पलों को ताजा करते हुए कई खुलासे किए हैं. इस दौरान 49 साल के साइमन टॉफेल ने मुल्तान में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की भी चर्चा की.

#SimonTaufel #VirenderSehwag #MultanTest

Recommended