सीतापुर। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत का माहौल है। उधर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक गांव को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वजह वायरस नहीं है बल्कि इसका नाम है। दरअसल, सीतापुर में एक गांव है जिसका नाम 'कोरौना' है। जब से बीमारी फैली है तब से गांव के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।