कोरोना वायरसः इंदौर के लोगों को समझाना पड़े तो लानत है!!

  • 4 years ago
दिल दुखी है, ये देख कर कि वो शहर को सफाई में ३ बार लगातार नंबर वन आया,उस शहर के लोगों को समझने के लिए मुझे ये वीडियो बनाना पड़ा। पढ़े लिखे समझदार सब्जी और दूध लेने सड़कों पर आ गए और घर के बुजुर्गों और बच्चों का हवाला दे रहे हैं। सारी व्यवस्था शहर के अधिकारी कर रहे हैं! फिर भी लोगों का रोना हरी सब्जी के लिए है, यह सच में अजीब है !

Recommended