परमेश्वर के नाम की महिमा के लिए गवाही

  • 4 years ago
परमेश्वर के नाम की महिमा के लिए गवाही.

"क्योंकि येशु ने आप ही कहा है,“मैं तुझे कभी न छोडूँगा, और न कभी तुझे त्यागूँगा, ( इब्रानियों 13:5 )
( यहोशू 1:5 )
"और न तो मैं तुझे धोखा दूँगा, और न तुझको छोड़ूँगा,,
"व्यवस्थाविवरण 31:8
वह तेरे संग रहेगा, और न तो तुझे धोखा देगा और न छोड़ देगा; इसलिए मत डर और तेरा मन कच्चा न हो,

2 मैं यहोवा के विषय कहूंगा, कि वह मेरा शरणस्थान और गढ़ है; वह मेरा परमेश्वर है, मैं उस पर भरोसा रखूंगा।
भजन संहिता 91:2

3 वह तो तुझे बहेलिये के जाल से, और महामारी से बचाएगा;
भजन संहिता 91:3

4 वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके पैरों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।
भजन संहिता 91:4

5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है,
भजन संहिता 91:5

6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥
भजन संहिता 91:6

7 तेरे निकट हजार, और तेरी दाहिनी ओर दस हजार गिरेंगे; परन्तु वह तेरे पास न आएगा।
भजन संहिता 91:7

8 परन्तु तू अपनी आंखों की दृष्टि करेगा और दुष्टों के अन्त को देखेगा॥
भजन संहिता 91:8

9 हे यहोवा, तू मेरा शरण स्थान ठहरा है। तू ने जो परमप्रधान को अपना धाम मान लिया है,
भजन संहिता 91:9

10 इसलिये कोई विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी, न कोई दु:ख तेरे डेरे के निकट आएगा॥
भजन संहिता 91:10

11 क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहां कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।
भजन संहिता 91:11


जे वीडियो किसी धर्म किसी जाति के खिलाफ नहीं हैं ना ही किसी के विरुद्ध बोला गया है ना किसी संस्था के विरुद्ध में बोला है हमारा इस प्रार्थना को शेयर करना किसी के खिलाफ बोलना नहीं है सिर्फ प्रभु यीशु मसीह के नाम की महिमा के लिए है जे वीडियो अपलोड किया गया है ताकि प्रभु यीशु मसीह के नाम की महिमा हो यदि किसी को इस वीडियो के द्वारा ठेस पहुंचता है जा दुख लगता है जा किसी कारण वह आहत हुए हैं तो हम उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं सबको जय मसीह की...


#MasihiGeetHD #Prayer #Testimony