आनंद मोहन माथुर ने इंदौर में डॉक्टर्स टीम पर पथराव की निंदा की
  • 4 years ago
इंदौर: कोरोना की लड़ाई में लोगों को जागरूक करने के लिए समाज के लोग भी मदद कर रहे हैं। लेकिन इंदौर में टाट पट्टी बाखल में स्वस्थ कर्मियों के साथ हुए व्यवहार से व्यथित होकर आनंद मोहन माथुर जी ने लोगों मार्मिक अपील कि है। माथुर ने बताया है कि पूरी दुनिया इस महामारी से परेशान हैं। उन्होंने कहा की देश में इससे लड़ा जा रहा है। इंदौर का पूरा प्रशासन काफ़ी अच्छा काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ अफ़वाहें चलती रहती है जिसके असर में कुछ लोग ग़लत कदम उठाते हैं। माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग हमारी भलाई के लिए काम कर रहे हैं। टाट पट्टी बाखल में इन स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ग़लत व्यवहार किया गया जो गलत है मैं आप लोगों से अपील करता हूँ कि स्वास्थ्य विभाग प्रशासन का आप लोग पूरा सहयोग करें यह लोग आप के लिए काम कर रहे हैं।
Recommended