Coronavirus : World को कोरोना के खतरे का अलर्ट करने वाली Chinese Doctor हुई Missing | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The coronavirus is causing havoc all over the world. So far, around 45 thousand people have died from this dangerous virus worldwide. Corona infection has started in the world from Wuhan, China. After the increase of infection cases, many such doctors came from China who accused the government that they had given an alert about Corona but the government did not listen to them. The first warner of this epidemic, Wu Ian's doctor Ai Fen, has mysteriously disappeared.

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक करीब 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में कोरोना संक्रमण की शुरुआत चीन के वुहान से हुई है. संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद चीन से ऐसे कई डॉक्टर्स ऐसे सामने आए थे जिन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कोरोना को लेकर अलर्ट दिया था लेकिन सरकार ने उनकी नहीं सुनी. इस महामारी को लेकर सबसे पहले आगाह करने वाली वुहान की डॉक्टर आई फेन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी हैं.

#Coronavirus #ChinaDoctor #oneindiahindi

Recommended