अधिकारियों ने लिया नगर में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा
  • 4 years ago
सिवनी मालवा: लॉक डाउन का पालन कराने के लिए अधिकारी पूरे जिले में निरीक्षण कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने भी सिवनी मालवा नगर की सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा पहुंचे। वहां पर उन्होंने बीएमओ सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के साथ बात की एवं किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए निर्देश दिए कि इलाज के दौरान किसी भी चीज की जरूरत हो तो तुरंत उन्हें बताया जाए और वह समस्त व्यवस्थाएं करके देंगे। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश आए उसका कड़ाई से पालन कराना हमारी जिम्मेदारी है। सिवनी मालवा की व्यवस्था देख कर सीओ संतुष्ट नजर आए आगामी समय में इसी प्रकार से लॉक डाउन का पालन कराना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के साथ बातचीत भी की और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि अब हमारी उन लोगों पर सख्त नजर है पलायन कर रहे हैं किसी भी मजदूर को कहीं से भी ना आने की जरूरत है और न कहीं जाने की जरूरत है। शासन की ओर से उनके रुकने इलाज कर दिया गया है पूरे शहर का निरीक्षण करने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने समस्त अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में एक बैठक की। इस मौके पर एसडीम रवि शंकर राय तहसीलदार दिनेश सांवले एसडीओपी सौम्या अग्रवाल थाना प्रभारी संजय चौक से उप निरीक्षक आकाश शर्मा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Recommended