Corona के खौफ के बीच गूंजी किलकारी, Quarantine की गई महिला ने दिया बच्चे को जन्म | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The country's first such case has come to light when a woman has given birth to a child during a quarantine. This case is near the Line of Control in Kargil ... According to the information, the mother and the child are completely healthy. The newborn's entire family is currently in quarantine, as the child's uncle Corona was found infected. The only problem for the woman and her husband is that they have not been able to meet each other on this happy occasion. But, he is very happy with the way doctors and health workers have taken care of him.

देश का पहला ऐसा मामला सामने आया है, जब किसी महिला ने क्वारंटाइन के दौरान बच्चे को जन्म दिया है। ये मामला कारगिल में नियंत्रण रेखा के पास का है...जानकारी के मुताबिक मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। नवजात का पूरा परिवार इस वक्त क्वारंटाइन में है, क्योंकि बच्चे का चाचा कोरोना संक्रमित पाया गया था। महिला और उसके पति की तकलीफ सिर्फ एक ही है कि इस खुशी के मौके पर वो एक-दूसरे से मिल भी नहीं पाए हैं। लेकिन, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी जिस तरह से देखभाल की है उससे वह बहुत ही ज्यादा खुश हैं

#Coronavirus #Ladakh

Recommended