मथुरा: भूखे लोगों के लिए समाजसेवी बने देवदूत

  • 4 years ago
देश में 21 दिन के लॉक डाउन के बाद मथुरा में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर और गरीब परिवारों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई। मथुरा में कोई भी बिना खाने के ना सोए इसके लिए कई समाज सेवी संस्थाएं आगे आ गया है। इसी को लेकर मथुरा के समाजसेवी ने आगे आकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसमें गरीब परिवारों को आटा चावल और सब्जियों का वितरण किया। जिससे लॉक डाउन के चलते किसी को खाने की समस्या उत्पन्न ना हो वहीं समाजसेवी निमाई पंडित ने बताया था कि लॉक डाउन के बाद किसी को खाने की समस्या ना हो इसलिए रोज 50 लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है और 21 दिन के लॉक डाउन में रोजाना 50 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। वहीं खाद्य सामग्री के अलावा शाम को खाने के पैकेट का भी वितरण किया जाएगा।

Recommended