लॉकडाउन में हॉस्टल के लिए निकली छात्रा दो दिन से स्कूल की झाड़ियों में छिपी रही

  • 4 years ago
bundi-girl-hidden-in-govt-maharani-girls-school-for-two-days

बूंदी। दो दिन से राजकीय महारानी बालिका विद्यालय बूंदी में छिपकर बैठी बालिका को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बालिका को कोतवाली लाकर पूछताछ की। बूंदी सिटी कोतवाली के अनुसार छात्रा कल अपने घर से निकलकर होस्टल जाने के लिए बोलकर निकली थी जबकि अभी सभी कॉलेज स्कूल की कोरोना महामारी की बीमारी को लेकर बंद है।

Recommended