सीतापुर: बैंक कर्मचारियो का कहना सोशल डिस्टेंस बनाये रहना

  • 4 years ago
सीतापुर के मिश्रिख कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर आने वाले क्षेत्रीय ग्राहकों को कोरोना वाइरस से बचाव व सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की पहल की। एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में न होने को लेकर एक- एक मीटर की दूरी पर गोला बनाये गए है। आने वाला ग्राहक अपने सीरियल नम्बर के हिसाब से एक के बाद एक बैठता रहता है। वही शाखा के मुख्य गेट पर एक बैंक का कर्मचारी एक बाल्टी पानी व सेनेटाइजर लिए बैठा है। पहले वो प्रत्येक ग्राहक के हाँथ सेनेटाइजर से धुलवाता है उसके बाद एक व्यक्ति को अंदर प्रवेश कराता है। उसका काम हो जाने के बाद इसको सकुशल बाहर निकाल दिया जाता है। फिर दूसरे व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाता है। वही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिश्रिख के शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस प्रक्रिया से ग्राहक सुरक्षित भी रहेंगे। एक दूसरे के संपर्क में भी नही होंगे तभी इस महामारी बीमारी को रोका जा सकता है।

Recommended