Garrincha Biography : Story of Angel with bent legs who was as best as Pele | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Brazil’s Garrincha may have died drunk, broke and alone, but when he lived, he was the prophet of absurdism and happiness. Mane Garrincha was born in Pau Grande, a small Brazilian village, in 1933. Garrincha was born with several defects. He had a deformed spine and his right leg bent outwards, whereas his left leg curved about two inches inwards. None of these physical abnormalities would, however, impede the phenom’s career as a professional footballer, or his legacy as quite simply, the greatest dribbler that this game has had the pleasure to witness.

हम बात कर रहे हैं ब्राजील के महान फुटबॉलर गारिंचा के बारे में. वो फुटबॉलर जिसके ड्रिब्लिंग स्किल्स के आगे विरोधियों के पसीने छूट जाते थे. कहते हैं गारिंचा से फुटबॉल छीनना किसी के बस की बात नहीं थी. जब वह विरोधी खिलाड़ियों को नटमेघ ( सामान्य भाषा में छकाते) तो ब्राजीली दर्शक खिलखिला उठते. जिसे देख गारिंचा को सुकून मिलता था. खुद तो बचपन में उन्होंने काफी जिल्लतें सही, लेकिन लोगों को अपने हंसाना नहीं भूले. जिस मुड़े हुए पैर को देख दुनिया उन्हें चिढ़ाती थी. उन्हीं पैरों के दम पर गरिंचा ने फुटबॉल इतिहास में खुद को हमेशा के लिए अमर कर लिया. उनके पिता बहुत बड़े नशेरी थी. जिसकी वजह से गारिंचा को बचपन में काफी दुःख झेलने पड़े. टैलेंटेड होने के बावजूद उन्होंने फुटबॉलर बनने का कभी सपना नहीं देखा था. लेकिन, उपर वाले ने उनकी किस्मत लिख दी थी.

#Garrincha #Pele #FIFA

Recommended