खुशख़बरी! RBI का बड़ा फैसला नहीं देनी होगी Loan EMI, MGNREGA ,Credit card, Sensex,Huawei P40 5G

  • 4 years ago
आरबीआई (RBI-Reserve Bank of India) गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shakthikant Das) ने MPC की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुुए बताया कि बैंकों, NBFC (हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित) और दूसरे फाइनेंशियल संस्थानों को EMI पर तीन महीने के मोरोटोरियम (Moratorium) की अनुमति दे दी है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई इन तीन महीनों तक लोन की EMI नहीं भर पाता है तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री पर इसका नेगेटिव असर नहीं होगा. वहीं, RBI ने पहले से चल रहे लोन होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई के भुगतान को भी 3 महीने के लिए टालने का फैसला किया है.
=====================================================
चल रही बीमारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच केंद सरकार ने मनरेगा मजदूरों की चिंता करते हुए उनकी लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए 4,431 करोड़ रुपए जारी कर दी है। 10 अप्रैल तक ऐसे सभी बकायों का भुगतान कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्र ने एक दिन पहले ही इस योजना के तहत मजदूरी में वृद्धि की थी।
=====================================================
Huawei P40 5G Smartphone Series Launched

On Thursday, Chinese tech company Huawei launched several products including three smartphones at the online event. The company launched the Huawei P40 series, which includes the Huawei P40, P40 Pro and P40 Pro Plus. It has a Kirin 990 5G chipset, due to which all three phones support 5G connectivity and Wi-Fi 6. The Huawei P40 Pro and P40 Pro Plus get a quad-curve over flow display that gives it a bezel-less look. All three phone photography is focused.
There will be three rear cameras in Huawei P40, four in P40 Pro and five rear cameras in P40 Pro Plus. Dual front camera setup has been given in all three smartphones.

Recommended