गुजरात से पैदल राजस्थान जाते 700 मजदूरों को देख डिप्टी CM ने कराई खाने और बस की व्यवस्था, VIDEO

  • 4 years ago
watch-video-gujarat-deputy-cm-arranged-for-700-migrant-workers

अहमदाबाद. देश में लगे 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से गरीब-मजदूर तबका सबसे ज्यादा परेशान है। गुजरात के अलग-अलग ठिकानों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने गांव-कस्बे को लौट रहे हैं। मगर, न तो बसें चल रही हैं और न ट्रेन। रास्ते में रेस्टॉरेंट और ज्यादातर दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में वे लोग भूखे-प्यासे और पैदल ही सैकड़ों किमी की दूरी तय कर रहे हैं। कोराना वायरस से सं​क्रमित होने का उन्हें डर नहीं है, वे भूखा मरने के बजाए अपने घर का रास्ता नाप रहे हैं। इसी तरह जब 500 से ज्यादा मजदूरों को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने पैदल ही राजस्थान जाते देखा तो वे रुक गए। नितिन पटेल ने अपनी कार रुकवाई और रात्रि में ही उनके भोजन की व्यवस्था कराई। उसके बाद उनके लिए बस की व्यवस्था भी की। डिप्टी सीएम की यह दरियादिली लोगों ने मोबाइल के कैमरे में कैद की। अब डिप्टी सीएम की तारीफ हो रही है।

Recommended