G-20 Summit में बोले PM Modi- मानव को आर्थिक लक्ष्यों के ऊपर रखा जाए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The G20 countries met on Thursday amid the Coronavirus crisis. In which Prime Minister Narendra Modi insisted on fighting the Corona virus from the G20 countries. PM Modi has appealed to the leaders to jointly fight the global epidemic Kovid-19. PM Modi said that this is not the time to discuss where Kovid-19 was born. At this time, measures to deal with the current crisis should be discussed.

कोरोना वायरस संकट के बीच गुरुवार को जी20 देशों की बैठक हुई. जिसमें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों से कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने नेताओं से अपील की है कि सभी देश मिलकर वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई लड़ें। पीएम मोदी ने कहा कि ये वक्त इस बात की चर्चा करने का नहीं है कि कोविड-19 का जन्म कहां हुआ। इस वक्त मौजूदा संकट से निपटने के उपायों पर बात होनी चाहिए।

#G20Summit #PMModi #Coronavirus

Recommended