शामलीः मुफ्ती अतहर ने की अपील, घर से बाहर न निकले

  • 4 years ago
मुफ्ती अतहर शम्सी ने बुलेटिन की टीम से कोरोनावायरस पर विशेष बातचीत की। बुलेटिन ऐप से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की एक बड़ी समस्या यह हैं कि हमारे यहां बुद्धि और विज्ञान के खिलाफ हर बात को धर्म का नाम दे दिया जाता हैं और किसी भी अवैज्ञानिक बात पर धर्म का लेबल लगा देने से यह चीज लोगों की निगाह में पवित्र बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया हैं कि हम धर्म की इस अवैज्ञानिक व्याख्या से बाहर निकलें और धर्म की सच्चाई को समझें। उन्होंने बताया कि एक बार हज़रत मोहम्मद से कोढ़ के एक रोगी ने हाथ मिलाने की कोशिश की। लेकिन संक्रमण की आशंका के कारण उस से हाथ नहीं मिलाया। इससे मालूम हुआ कि संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना धर्म के विरुद्ध नहीं हैं। मुफ्ती शम्सी ने कहा कि कोरोना वायरस की आशंका के चलते घर से बाहर निकलने वाला व्यक्ति खुद को तो रिस्क में डालता ही हैं, साथ ही वह अपनी फैमिली को भी खतरे में डाल रहा हैं। 

Recommended