Reliance बनवाया देश का पहला COVID-19 Hospital, आधुनिक तकनीकों से है लैस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Reliance Industries on Monday said it will pay contract and temporary workers wages even in case of no work due to coronavirus outbreak, set up India's first dedicated Covid-19 hospital in Mumbai, ramp up face-mask production capacity and provide free meals and fuel to deal with the crisis.

अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अस्‍पताल में सिर्फ कोरोनावायरस के पॉजिटव मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल बनवाले के अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अपकरणों का निर्माण कर रह है। यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्‍ट किट भी आयात कर रहा है।

Recommended