Shaheen Bagh में धरना खत्म, जानिए पुलिस ने कैसे उखाड़े टेंट | Lockdown | Coronavirus |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The sit-in demonstration against the CAA and NRC, which has been going on for the last 101 days in Delhi's Shaheen Bagh, has been removed. On Tuesday, tents of protesters were uprooted amid heavy police force deployment at Shaheen Bagh. With this, the Noida-Kalindi Kunj road has also been evacuated. The Delhi Police took this action in an hour, contending against the corona virus and Section-144. And big news of the day.

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 101 दिन से चल रहे CAA और NRC के खिलाफ धरना प्रदर्शन को हटा दिया गया है. मंगलवार को शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए. इसके साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए एक घंटे में ये कार्रवाई की. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #IndiaLockdown
Recommended