Coronavirus:PM Modi को Sonia Gandhi ने लिखा खत, मजदूरों की मदद का आग्रह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is an outcry across the country regarding Corona. Expressing concern over this, Congress interim president Sonia Gandhi has written a letter to Prime Minister Narendra Modi. In a letter to PM Modi, he has expressed concern over the rapidly increasing number of corona patients across the country. Sonia Gandhi in a letter to PM Modi has also pointed out that the future of 4 crore laborers is in danger.

कोरोना को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। इस पर चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में देशभर में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया है कि 4 करोड़ मजदूरों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

#Coronavirus #Covid19 #PMModi