Shoaib Akhtar blasts on Pakistani People for ignoring Coronavirus Pandemic | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Legendary fast bowler Shoaib Akhtar has requested Prime Minister Imran Khan to enforce a complete lockdown in the country. The fast bowler, fondly called Rawalpindi Express, said in a YouTube video that he found that the people of Rawalpindi were not taking the outbreak of coronavirus (COVID-19) seriously. He said he was disappointed at seeing people still out and about and not following the concept of social distancing.

पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टार शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा है. अपने ही देश की सरकार के खिलाफ शोएब अख्तर ने भड़ास निकाली है. अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि सरकार ने अब तक लॉकडाउन का आदेश नहीं दिया है. जबकि ये पहले ही कर देना चाहिए। लोग घरों से निकल रहे हैं और अपने काम पर जा रहे हैं. किसी को भी कोरोनावायरस से डर नहीं है. लोग बेपरवाह होकर खुले घूम रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में 800 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.

#ShoaibAkhtar #Pakistan #ImranKhan
Recommended