इटावाः विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • 4 years ago
इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के तमेरा गांव स्थित मायके में रह रही एक विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का विवाह डेढ वर्ष पूर्व हुआ था। उक्त गांव निवासी विनोद कुमार की पुत्री करीब 23 वर्षीय खुशबू ने सोमवार की सुबह घर के बरामदे के कुंदे में दुपट्टे को गले मे लपेट कर फांसी लगा ली उसकी संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। सुबह परिजन सोकर जागे तो खुशबू का शव फांसी के फंदे पर लटकते देख घर मे कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतिका खुशबू की शादी डेढ़ साल पूर्व में जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र मक्खनपुर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी। वह गर्भवती बताई गई है। मृतिका के भाई अश्वनी कुमार ने बताया कि खुशबू के ससुरालियों द्वारा दहेज उत्पीड़न किया जाता था कई बार झगड़ा समझौता हुआ लेकिन गत 3 माह से झगड़ों के बजह से वह खुशबू को लेकर मायके में परिजनों के साथ रहती थी। उनका कहना है कि उसकी दहेज उत्पीड़न को लेकर दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार को खुशबू और उसके पति की मोबाइल पर कुछ कहा सुनी हुई थी। इसी क्लेश से तंग आकर खुशब ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ उत्तम सिंह व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौका मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Recommended