Priyanka Chopra ने America से बजाई ताली, यूं किया सलाम । Boldsky

  • 4 years ago
On 22 March, the people of the country saluted the Commandos by clapping, thali or ringing the bell. Bollywood celebs also took part in this special initiative. From Bachchan to the Kapoor family, everyone thanked them in their own style.
Now a special video of Desi Girl Priyanka Chopra has come out. In which he is seen playing applause from America. Priyanka has shared this video on her Insta Story. In the video, she is seen standing in the balcony of her house clapping. The actress has also written a message with this video.

22 मार्च को देश के लोगों ने कमांडोज को ताली, थाली या घंटी बजाकर सलाम किया. इस खास पहल में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. बच्चन से लेकर कपूर परिवार तक, हर किसी ने अपने अपने अंदाज में शुक्रिया अदा किया.अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का एक खास वीडियो सामने आया है. जिसमें वे अमेरिका से सम्मान में तालियां बजाती हुई दिख रही हैं. प्रियंका ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में वे अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर तालियां बजाते हुए नजर आती हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने मैसेज भी लिखा है.

#PriyankaChopra #NickJonas

Recommended