coronavirus: ग्राहक बनकर मास्क खरीदने दुकान पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, जानें फिर क्या हुआ

  • 4 years ago
coronavirus-action-on-shopkeeper-selling-face-mask-in-black-in-gorakhpur

गोरखपुर। सीएम सिटी गोरखपुर में दवा व्यवसाई खुलेआम फेस मास्‍क को पांच गुना अधिक कीमत पर बेच रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही छापा मारकर ब्‍लैक में मास्‍क और सेनेटाइजर बेचने पर आगाह करने वाले सिटी मजिस्‍ट्रेट शिकायत मिलने पर फुटकर दवा की दुकान पर आम ग्राहक बनकर पहुंच गए। उन्‍होंने दुकानदार से मास्‍क मांगा। मौके की नजाकत को भांपकर पहले तो दुकानदार ने आनाकानी की। उसके बाद उनके तेवर देखकर दुकानदार ने 30 रुपए कीमत बताकर उन्‍हें मास्‍क दिया, तो सिटी मजिस्‍ट्रेट ने वीडियो दिखाकर 130 रुपए में मास्‍क बेचने पर खूब फटकार लगाई और ड्रग विभाग को कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

Recommended