कोरोना का खौफ : जनता कर्फ्यू से पहले बंद हुआ 850 पुराना जैसलमेर का सोनार किला

  • 4 years ago
850 Old Jaisalmer Sonar Fort Closes Before Janata Curfew

जैसलमेर। कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के चार लोगों की मौत हो गई और 271 से मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दिन लोग सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में ही रहेंगे।

14 घंटे रहेगा जनता कर्फ्यू

जनता के लिए, जनता के द्वारा थीम पर लगाए जा रहे जनता कर्फ्यू का मकसद यह है कि कोरोना वारयस का असर 14 घंटे तक रहता है। ऐसे में अगर पूरा देश अपने घरों में रहेगा तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

राजस्थान में धारा 144 लागू

इस बीच केन्द्र और राज्य सरकारों के साथ लोग भी अपने—अपने स्तर पर भी कोरोना वायरस से बचने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बात अगर राजस्थान की करें तो पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू हो रखी है। बड़े मंदिरों के कपाट बंद हैं। शिक्षण संस्थाओं में भी सन्नाटा पसरा पड़ा है।

Recommended