Coronavirus: PM Modi ने दिया आश्वासन, खाने पीने की चीजों की नहीं होने पाएगी कमी |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi addressed the country on the issue of corona virus. PM Modi said that I also assure the countrymen that all steps are being taken to ensure that there is no shortage of milk, food, medicines, such essential things required for life in the country. This supply will never be stopped. Therefore, I urge you not to compete for the collection of essential goods. Not a panic. This is not good at all.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के मुद्दे पर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने के सामान, दवाइयां, जीवन के लिए जरूरी ऐसी आवश्यक चीजों की कमी न हो, इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। ये सप्लाई कभी रोकी नहीं जाएगी। इसलिए मेरा आग्रह है कि जरूरी सामान संग्रह करने का होड़ मत लगाएं। पैनिक नहीं। ये कतई ठीक नहीं है।

#PMModi #Coronavirus #Covid-19
Recommended