उज्जैनः बड़नगर पुलिस पर किसान ने लगाया बलपूर्वक फसल कटवाने का आरोप

  • 4 years ago
उज्जैन के बडनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खंडवा बीबी निवासी एक किसान के निजी आधिपत्य की भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल गांव के ही एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन अपना आधिपत्य जताते हुए पुलिस से सांठगांठ कर कटवा दी। जिसके बाद पुलिस ने उल्टे किसान के पिता पर धारा 151 और उसके व उसकी मां के खिलाफ धारा 323 ,294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया। बड़नगर पुलिस की ज्यादती और कारगुजारी को लेकर पीड़ित किसान के पुत्र विश्वजीत सिंह ने अपनी मां के साथ आकर पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी समस्या बताई। कि मेरे पिता महेंद्र सिंह द्वारा गांव के ही शैलेंद्र सिंह के काका ओम प्रकाश के आधिपत्य की 15 बीघा जमीन विगत 8 माह पूर्व खरीद कर विधिवत रजिस्ट्री कर जमीन का नामांतरण अपने नाम से करवा लिया था।जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बड़नगर सिविल कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है, उक्त भूमि पर हमारा ही कब्जा है तथा हमारे द्वारा ही फसल बोई गई है। लेकिन शैलेंद्र सिंह की मां शीतल कुंवर का कहना है कि तुम ने धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवा ली जबकि उक्त जमीन पर हमारा हिस्सा भी है। इसको लेकर हमें 1 करोड़ रुपए चाहिए। यदि रुपए नहीं दिए तो फसल नहीं बोने देंगे और नुकसान करेंगे, जिसकी शिकायत बड़नगर पुलिस को की गई है।

Recommended